Monday - 25 November 2024 - 10:39 PM

VIDEO: बुमराह की वो 3 गेंदे जिसने तय कर दी पर्थ में AUS की हार

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों की करारी शिकस्त देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ये मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था।

इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले दिन सिर्फ 150 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी लेकिन इसके बाद कंगारुओं को 104 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।

पहली पारी में नाकाम रहने वाले भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जोरदार प्रदर्शन किया और यशस्वी ने शतक लगाया और फिर काफी दिनों से आऊट ऑफ फॉर्म चल रहे है विराट कोहली ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शतक जड़ा।

इन दोनों के दम पर दूसरी पारी में भारत ने 487/6 पर अपनी पारी घोषित कर दी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य मिला।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 238 रन पर ऑल आउट हो गई लेकिन क्या आपको पता है कि ऑॅस्ट्रेलियाई की टीम तभी मुकाबले से बाहर हो गई थी जब टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। अगर आप पूरे टेस्ट पर गौर करें तो बुमराह सिर्फ 3 गेंद में कंगारुओं का काम तमाम हो गया था। पहली पारी में बुमार के कहर से ऑस्ट्रेलियाई टीम पस्त हो चुकी थी।

पहली पारी में बुमराह की तीन गेंदों ने टेस्ट का फैसला तय कर दिया था। उनकी दो गेंदों पर विकेट मिला था जबकि तीसरी गेंद पर बल्लेबाज आउट होते बचा था।

पहली पार में उन्होंने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। विराट के द्वारा कैच आउट कराया। अगली गेंद 141 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऐसी यॉर्कर फेंकी कि स्टीव स्मिथ चारों-खाने चित हो गए। वहीं तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने किसी तरह से अपना विकेट जरूर बचा लिया लेकिन उनको समझ आ गया था वो भी ज्यादा देर के मेहमान नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com