जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सपा से लेकर बीजेपी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन इस दौरान नेताओं की जुब़ान भी खूब तेज चल रही है।
आलम तो यह है कि राजनीतिक दल अपनी राजनीति को चमकाने के लिए एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं लेकिन सोमवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस वायरल तस्वीर को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर कौन सी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है और इसमें मुलायम सिंह यादव भी यहां पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : कानपुर में इलेक्ट्रिक सिटी बस से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : चुनाव जीता तो कैपिटल हिल हमले के अभियुक्तों को माफ कर दूंगा, बोले ट्रंप
#WATCH | Samajwadi Party (SP) founder-patron and MP Mulayam Singh Yadav blesses Union Minister Smriti Irani, as she greets him at the Parliament. pic.twitter.com/3ti42DXkpa
— ANI (@ANI) January 31, 2022
सपा संरक्षक जब संसद की सीढि़य़ों से उतर रहे थे, तभी वहां स्मृति ईरानी आ गईं। उन्होंने फौरन मुलायम को प्रणाम किया और मुलायम ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें : पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है
यह भी पढ़ें : Australian Open 2022 : 21वां ग्रैंड स्लेम का खिताब जीतने में नडाल के छूट गए पसीने
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मुलायम सिंह यादव संसद की सीढिय़ों के नीचे हाथ पकडक़र उतारते नजर आये हैं और फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है। ऐसे में देखा जाये तो ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है और भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती को दिखाती है क्योंकि इस समय यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा के एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशान साध रहे हैं।