जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बने हुए है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है। सरकार अभी तक इस मामले में भले ही कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही हो लेकिन उसपर अब दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि पहलवानों को जनता के समर्थन ने बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।
उधर जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको आगे बढऩे से रोक लिया।इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को पार करने के लिए आगे बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद इन पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया।
वहीं न्यूज एजेंसी की माने तो फोगाट बहन सडक़ पर गिरीं है जबकि इस दौरान उनके हाथ तिरंगा भी देखा जा सकता है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है।
ये देश के चैम्पियंस हैं आतंकवादी नहीं ! शर्मनाक pic.twitter.com/jZ4L4Skxgz
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 28, 2023
दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने फोगाट बहनों की एक तस्वीर ट्वीट किया है।
VIDEO | “We were marching peacefully but they forcefully dragged and detained us,” says wrestler Sakshi Malik after being detained by police. pic.twitter.com/dUIsQQBaFO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023
इस तस्वीर में संगीता फोगाट और विनेश फोगाट, दोनों बहनें एक-दूसरे से लिपटकर रोड पर लेटी नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब पहलवानों का नए संसद भवन तक मार्च से रोका और उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की तब दोनों बहनें एक-दूसरे से लिपटकर रोड पर ही लेट गईं।
VIDEO | Police remove tents set up by protesting wrestlers at Jantar Mantar. pic.twitter.com/hHDavrpzyk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023
इस दौरान पहलवानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे। यह हमारा अधिकार है। वहीं बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया। इस पर इन पहलवानों ने सडक़ पर ही धरने पर बैठ गए।