जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा विधानसभा चुनाव करीब है। कांग्रेस और बीजेपी ने जनता का दिल जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है और लगातार रैलियां करके जनता से वोट मांग रहे हैं। हालांकि कांग्रेस में कलह देखने को मिल रही है जबकि बीजेपी का हाल भी यहीं है।
सीएम पद को लेकर दोनों दलों के कई नेता अपना-अपना दावा कर रहे हैं लेकिन अभी तक पार्टी हाईकमान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।
उधर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जीपी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अभी हाल ही में उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी करके बुरे फंस गए थे और एक और ताजा मामला उनकी पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक शख्स को लात मार दी है।
दरअसल शुक्रवार को एक रैली के दौरान चीका की नई अनाज मंडी में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था, इस रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी थी।
इसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के लिए वोट मांगने पहुंचे थे जबकि इस रैली में सांसद जयप्रकाश भी आए हुए थे, जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे तो स्टेज पर अधिक भीड़ होने के कारण वह परेशान हो गए और अपना संबोधन खत्म करते ही उनके पास खड़े एक बुजुर्ग को लात मार दी।
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इस घटना पर अब लोगों ने खुलकर विरोध किया है और उनको माफी मांगने की सलाह दे डाली है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जिस बुजुर्ग को लात मारी गई है वह शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल बताए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस घटना का असर चुनाव में पड़ता है या नहीं ।
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश JP को आजकल क्या हो गया है?
ताजा वीडियो में स्टेज पर बैठे एक व्यक्ति को लात मारते नजर आ रहे हैं। pic.twitter.com/t0XbFIpbpp
— We Will Bat First (@WeWillBatFirst) September 20, 2024