जुबिली स्पेशल डेस्क
राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे काफी गुस्से में है और बीजेपी के सांसद नीरज शेखर को जमकर फटकार लगाई है।
दरअसल चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने बीजेपी सांसद पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत का मु्द्दा उठा रहे थे लेकिन इसी दौरान नीरज शेखर ने उनको बीच में रोकने की कोशिश की जिसपर खरगे गुस्से में आ गए और भडक़ते हुए कहा कि तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था। उसे लेकर घूमा। चुप, चुप, चुप बैठ… चुप बैठ। दरअसल, नीरज शेखर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे हैं। वे 2019 में बीजेपी से जुड़े और राज्यसभा सांसद बने। इससे पहले वे सपा में थे और राज्यसभा और लोकसभा सांसद रहे।
"तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था…"
◆ पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाई फटकार
Mallikarjun Kharge | #MallikarjunKharge | @kharge pic.twitter.com/XHiwfO8Aea
— News24 (@news24tvchannel) February 3, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि मनुस्मृति ने नहीं, बल्कि संविधान के कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का मौका मिला और संसद में सभी तबके को बोलने का अधिकार दिया। हमें संविधान की वजह से ही बोलने का अधिकार मिला है।
मनुवादियों की बात मत सुनें। खरगे उच्च सदन में मनुस्मृति की एक प्रति लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण किसान और बेरोजगार आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देश भर में एक लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लगातार मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए नजर आये। इस दौरान मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए सरकार को घेरा।