जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पुसिल के साथ झड़प के बाद अचानक से बीमार पड़ गए और फिर संदेशखाली जाते समय पुलिस के साथ विवाद के बाद वह बेहोश हो गये थे।
इसके बाद आनन-फानन में उनको बशीरहाट स्टेट जनरल अस्पताल लाया गया है, जहां उनकी स्थिति बेहत नाजुक बतायी जा रही है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को संदेशखाली कांड के खिलाफ में बशीरहाट पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ एसपी कार्यालय का घेराव किया गया लेकिन इसी दौरान पुलिस और बीजेपी के लोगों के साथ जोरदार बहस देखने को मिली और बाद में ये बहस झड़प में बदल गई।
इस दौरान पुलिस ने स्थिति को काबू करने की पूरी कोशिश की और बीजेपी के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय मीडिया की माने तो इस मामले में सुकांत मजूमदार ने पुलिस के खिलाफ सख्त रूख अपनाया और अपने साथियों की रिहाई के लिए रात भर धरने पर जा बैठे।
इसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर थोड़ी देर में रिहा कर दिया था लेकिन सुबह मामला तब और आगे बढ़ गया जब टाकी से संदेशखाली के रास्ते में सुकांत मजूमदार और पुलिस के बीच बहस हो गयी।
इस दौरान दोनों पक्षों में बहस देखने को मिली और फिर जोरदार झड़प देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह संदेशखाली जायेंगे लेकिन पुलिस उनको रोक रही थी क्योंकि वहां पर धारा 144 लागू है। इसलिए पुलिस चाहती थी कि वो न जाये लेकिन मामला तब और आगे बढ़ गया जब सुकांत मजूमदार पुलिस की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गय। कुछ ही देर में नीचे गिर गये।
इसमें देखा जा सकता है कि चेहरा ढकी हुई एक महिला ने सुकांत मजूमदार को कार के बोनट से नीचे उतारने की कोशिश की। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वह बेहोश हो गये थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कुछ देर के लिए सडक़ पर लेट गए।