जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के छपरा में मंगलवार (21 मई) की सुबह चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच गोलीबारी की खबर है। इस पूरी घटना में एक आदमी की मौत की खबर है।
वही दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सभी घायलों को पटना रेफर कर दिया गया। पूरा मामला छपरा के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक का बताया जा रहा है।
लोकल मीडिया की माने तो पूरा मामला चुनावी रंजिश का है और बीजेपी और राजद के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी।
सारण के डीएम अमन समीर ने इस पूरी घटना पर मीडिया को बताया है कि इस पूरी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस दौरान दोनों पक्ष की तरफ से कई राउंड गोली चलाई गई।
दरअसल, बीते सोमवार (20 मई) को सारण में चुनाव के दौरान बूथ संख्या 118 पर मतदान के वक्त तनाव बढ़ा था। इसी के बाद यह बवाल हुआ है।
इस पूरी घटना पर लोकल मीडिया हवाले से बताया जा रहा है कि मामला मंगलवार का है जब छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे तभी एक वर्ष के लोग आए और दूसरे पक्ष के लोगों के साथ धक्का मुक्की की और मामला मारपीट में बदल गया।
मामला तब और आगे बढ़ गया जब गोलीबारी होने लगी। जानकारी मिल रही है कि हमला करने वाले इस विशेष राजनीतिक दल से संबध रखते हैं।
पूरी घटना पर अभी तक कोई भी कोई खुलकर नहीं बोल रहा है ना ही किसी राजनीतिक दल की कोई प्रतिक्रिया आई है। दूसरी और मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे इलाके में फोर्स को तैनात कर दिया गया। हालांकि पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस पूरे मामले को संभालने की कोशिश कर रही है और इलाके में शांति बहाल करने की कोशिश कर रह है।
VIDEO | One person killed in firing in Bihar's Chapra in post-poll violence.
Reportedly, a clash broke out between BJP and RJD workers yesterday. Several people were injured in the incident. Heavy police deployment has been made in the region to control the situation.
(Full… pic.twitter.com/NnHcoqEq2e
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024