जुबिली स्पेशल डेस्क
हाजीपुर। इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर पूरे देश में योग के कार्यक्रम हो रहे हैं। राजनीतिक दल भी इंटरनेशनल योग दिवस को मना रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी योग दिवस पर योग करने के लिए पहुंचे थे लेकिन मंच पर अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई है।
उनकी तबीयत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। बता दें कि बुधवार (21 जून) की सुबह पशुपति कुमार पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोनहारा घाट पहुंचे थे लेकिन अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद पशुपति पारस को पकडक़र उनके पीए ने सोफा पर बैठाया।
योग करते समय केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत बिगड़ी। हाजीपुर के कोनहारा घाट मैं कर रहे थे योग। #InternationalYogaDay pic.twitter.com/yyrY2pPh7z
— Bebak News (@TheBebakNews) June 21, 2023
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि गाड़ी गड्ढा में जाने के कारण प्रॉब्लम हुआ है. ऐसे में वह योग नहीं कर पाए. योग करने की कोशिश की तो तबीयत बिगड़ गई।उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है। वह दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे। इधर केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें आराम करने के लिए बैठाया गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं और उनके पीए ने उठाकर सोफे पर बैठाया।