जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आवास में 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम था लेकिन एक वक्त ऐसी स्थिति बन गई कि सभी लोग हैरान और परेशान नजर आये।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोगों को कुछ वक्त के लिए पशोपेश में रहना पड़ा। दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा झंडा बांधा गया कि फ्लैग होस्टिंग के दौरान रस्सी खींचते ही उसमें गठान बंध गई और झंडा खुल ही नहीं पाया।
आलम तो ये रहा कि करीब 30 सेकंड तक सीएम को फहराने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इतना ही नहीं रस्सी खींचते रहे लेकिन झंडा फहरा नहीं सके तब वहां पर नजदीक खड़े सुरक्षाबल के जवान ने रस्सी खींची और तिरंगा फहराने लगा।
तब जाकर कार्यक्रम संपन्न हो सका। इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारी मौजूद थे लेकिन करीब 30 सेकंड तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को झंडा फहराने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जब उनसे नहीं हो पाया तो एक जवान ने रस्सी को खींचा तब जाकर झंडा खुला और तब जाकर राष्ट्रगान शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde hoists the national flag on the occassion of #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/Yr94GlaiCw
— ANI (@ANI) August 15, 2024