जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मशहूर बड़े इमामबाड़े को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक युवती के डांस का 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है।
मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। दरअसल चेहल्लुम का समय है और शिया मुस्लिम समुदाय बड़े इमामबाड़े मजलिसों का आयोजन करता है। ऐसे में वीडियो के वायरल होने से पुराना लखनऊ में एकाएक हलचल बढ़ गई और तनाव की स्थिति पैदा होती नजर आ रही है।
इतना ही नहीं वीडियो के वायरल होने पर लखनऊ प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। सोशल मीडिया पर 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लडक़ी क्लासिकल डांस करती हुई दिखायी पड़ रही है और इस दौरान गाना भी बज रहा है। इस लडक़ी के डांस पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कड़ा विरोध जताया है और इस पर एक्शन लेने की मांग की है। मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि ऐतिहासिक इमारत पर इस तरीके का डांस करना उचित नहीं है। बता दे की इमामबाड़े के रखरखाव का जिम्मा हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधीन होता है और लखनऊ के जिलाधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट का चेयरमैन होता है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
यह भी पढ़ें : कैप्टन ने किया सिद्धू से आरपार की जंग का एलान
Mortal Kombat tiktok inside Bara Imambara, Lucknow.
PS: Imambara is a sacred place.#ImambarasOfLucknow pic.twitter.com/F9mcEfUp46
— Guzashta Lakhnau گزشتہ لکھنؤ (@GuzashtaLakhnau) October 1, 2021
इसके साथ ही इन धर्मगुरुओं ने डीएम से इन घटनाओं को रोकने की मांग की है। बड़े इमामबाड़े के अन्दर डान्स का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यह भी पढ़ें : मौसम ने बदली अचानक से करवट, दोपहर में हो गई शाम
यह भी पढ़ें : प्रधानी में हार के बाद की धन्यवाद सभा तो मतदाताओं ने दिए 70 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : चन्नी के मनाने से मान गए सिद्धू
मौलाना सैफ़ अब्बास ने इमामबाड़े के अंदर हो रहे डान्स पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पहले भी एडमिनिस्ट्रेशन को बताया जा चुका है की बड़ा इमामबाड़ा टूरिस्ट प्लेस नहीं धार्मिक स्थल है।
बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक प्लेस है ना कि नाच गाने की जगह है। मौलाना सैफ़ अब्बास ने माँग करते हुए कहा कि ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बड़ा इमामबाड़ा और छोटे इमामबाड़े में इस तरह के डान्स ना हो उसके लिए अलग से लोगों की ड्यूटी लगाने की माँग की है।