जुबिली स्पेशल डेस्क
अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पंजाब में किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। दरअसल अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसानों को अपने निशाने पर लिया था।
इतना ही नहीं कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान भी कंगना रनौत ने किसानों को लेकर बेहद विवादस्पद बयान दिया था। इसके बाद किसान उनसे काफी नाराज चल रहे थे।
उन्हें इस वजह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। अब जब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पंजाब के दौरे पर गई थी तब उनके ऊपर अटैक किया गया है। खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि उनकी कार पर अटैक किया गया है।
कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि पंजाब में हैं और उनकी कार किसानों से घिरी हुई है। कंगना ने कैप्शन में लिखा- जैसे ही मैं पंजाब में घुसी मेरी कार पर भीड़ ने हमला बोल दिया। वे कह रहे हैं कि वे किसान है।
View this post on Instagram
दूसरे वीडियो में कंगना ने लिखा है कि मेरी कार को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई पॉलिटीशियन हूं। ये किस तरह का व्यवहार है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।
उन्होंने आगे लिखा है कि इस देश में इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है. मेरे साथ अगर सिक्योरिटी ना हों तो मेरा क्या हाल होगा। इतनी सारी पुलिस है उसके बाद भी मुझे नहीं निकलने दिया जा रहा हैै।
मुझे गंदी गालियां दे रहे है। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां स्थिति अनबिलीविबल है. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस देश में ऐसा हो रहा हैै। बता दे कि दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को 6 दिसंबर को एसेंबली में पेश होने के लिए कहा है।