जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होने की संभावना जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार बहुत जल्द लालू का साथ छोड़ बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इसके संकेत कई दिनों से मिल रहे थे। इतना ही नहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दूरियां लगातार देखने को मिल रही थी। इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार की बातचीत भी बंद है।
राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान भी एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे ये पता चल रहा है कि नीतीश ने एक बार फिर पाला बदलने का मन बना लिया है।
दरअसल राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर बैठे लेकिन तेजस्वी यादव भी नहीं पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर बैठे थे. उनके बगल वाली कुर्सी खाली थी. कुर्सी के हेड पर लगी एक स्ट्रिप पर तेजस्वी का नाम लिखा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अशोक चौधरी आए, उन्होंने स्ट्रिप हटाई और नीतीश कुमार के बगल वाली कुर्सी पर बैठ गए।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठ गए और फिर वह सीएम नीतीश कुमार को अपने फोन में कुछ दिखाते हुए नजर आए।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस का भी कोई नेता इस राजभवन में आयोजित इस हाईटी में कांग्रेस के नेता भी शामिल नहीं हुए। यह पहली बार है जब गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के सहयोगी शामिल नहीं हैं।