जुबिली स्पेशल डेस्क
पूरे देश में होली पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम भी होली के रंग में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट मुकाबला कल से शुरू हो रहा है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया ने होली सेलिब्रेशन करते नजर आये हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी टीम होली के जश्न में डूब गई है। पूरी टीम ने एक साथ मिलकर होली खेली है।
इस सेलिब्रेशन का वीडियो और फोटोज भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के सभी क्रिकेटर नजऱ आ रहे हैं। वीडियो में गाना बज रहा है। रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे.. विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी रंगों में रंगे नजऱ आ रहे हैं।