जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा एक बार फिर पुरानी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। पिछले साल विधान सभा चुनाव में मिली हार के बावजूद समाजवादी पार्टी हार नहीं मानी है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए उसने अपनी पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दिया है।
हालांकि इस बार सपा पहले से बेहतर लग रही है क्योंकि मुलायम के जाने के बाद उनका बिखरा हुआ कुनबा एक हो गया है। नाराज चाचा ने अब अखिलेश यादव का साथ देने का फैसला किया और फिर से सपा में शामिल हो गए है। इसके बाद से सपा पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है।
चाचा और भतीजे की जोड़ी से बीजेपी भी टेंशन में है। हालांकि पार्टी के कुछ नेता अपने बयानों की वजह से सपा को मुश्किल में डालने का काम जरूर कर रहे हैं।
ताजा मामला है स्वामी प्रसाद मौर्य। स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी से किनारा करके सपा का दामन थामा और चुनाव में ताल ठोंकी और हार का मुंह देखना पड़ा।हार के बाद सपा ने उनको उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भेजा। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के कुछ ऐसे बयान सपा के लिए मुश्किलें पैदा करने काम कर रही है। उनमें रामचरित्र मानस पर विवादित बयान सपा को बैकफुट डाल दिया है।
अब उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूपी के मऊ जिले में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने वहां पर जो बयान दिया है उस पर एक बार फिर हंगामा मचना तय है। उनके ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि ये घी चपोड़ी पूड़ी खाते-खाते पूरे शरीर में इतनी चर्बी है कि इनकी हड्डियां दिखाई नहीं पड़ी हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य छह बार कैबिनेट मंत्री की शपथ ले चुका हैं। तीन बार नेता विरोधी दल रहे उसमें भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा होता है। अभी मैं अगर अपनी अंडरवियर उतार दूं तो आप स्वामी प्रसाद मौर्य की सारी हड्डियां गिन लेंगे।’
"इनकी (BJP के मंत्रियों की) घी-पूड़ी खा-खा कर चर्बी इतनी बढ़ गई है कि हड्डी दिखाई ही नहीं देती है… अगर मैं अभी अपनी अंडरवियर उतार दूं तो आप लोग मेरी सारी हड्डियां गिन लोगे."
~ स्वामी प्रसाद मौर्य pic.twitter.com/RXHZqYSnPT
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) March 12, 2023
अब उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगों का कहना उनको मीडिया में सुर्खियों में रहने की आदत है, इस वजह से वो इस तरह का बयान देते रहते हैं।