जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान में इस समय राजनीति हालात बेहद खराब है। इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है और वहां पर नई सरकार ने कामकाज संभाल लिया है। नए पीएम शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और इस वजह से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद उनके कार्यकर्ता इस लड़ाई को सडक़ पर लेकर आ गए है जबकि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि शहबाज शरीफ और इमरान खान के पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे को काट खाने को तैयार हो गए है।
इसका ताजा मामला तब देखने को मिला जब इफ्तार पार्टी में कार्यकर्ता एक-दूसरे को मारते नजर आये। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इफ्तार पार्टी में इमरान-शहबाज समर्थकों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली और खाने के दौरान लात-घूंसे चलते नजर आये हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
I found the best angle. @Mustafa_PPP landed a good one! pic.twitter.com/9nagfVdbyA
— Waqas Habib Rana (@waqas464) April 12, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर खाना लगा हुआ है। इस बीच दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की किसी बात को लेकर आपस में भिडंत हो जाती है और वो एक दूसरे पर पहले खाना फेंकते हैं और फिर लात-घूंसे चलने शुरू हो जाते हैं।
वायरल वीडियो पर गौर करे तो देखा जा सकता है कि काले रंग का पठानी कुर्ता-पाजामा पहना वो आदमी, बूढ़े शख्स को जोरदार मुक्का मारता है जिससे वो बूढ़ा शख्स जमीन पर गिर जाता है।
बूढ़े शख्स के गिरते ही टेबल पलट जाती है और कुर्सी गिर जाती है। इतने में कई लोग जमा हो जाते हैं जो दोनों पक्ष के लोगों को पकडक़र गुस्सा शांत कराने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
13 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान में चर्चा तेज हो गई और कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है कि मामला इतना खराब हो जायेगा और राजनीतिक दलों के मतभेद इतने ज्यादा बढ़ सकते हैं।