जुुबिली स्पेशल डेस्क
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को एक और बड़ा झटका लगा जब सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को संसद के शीतकालीन सत्र के शेष भाग से सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य सभा से मिली जानकारी के अनुसार सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगा जिसके बाद उनको राज्यसभा से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
बताया जा रहा है कि ओ’ब्रायन ने राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे जिसके बाद उन्हें सदन से जाने को कहा गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से डेरेक ओ’ब्रायन को लेकर जमकर बहस देखने को मिली। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ इतने ज्यादा गुस्से में आ गए उन्होंने टीएमसी सांसद का नाम लिया और उन्हें तुरंत सदन से बाहर जाने का आदेश दिया।
धनखड़ ने कहा, ‘डेरेक ओ’ब्रायन को तुरंत सदन छोडऩे के लिए कहा जाता है. उनका कहना है कि वह सभापति की अवहेलना करेंगे। डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है कि वह नियमों का सम्मान नहीं करेंगे। यह एक गंभीर कदाचार है. यह एक शर्मनाक घटना है। ‘ सभापति ने कहा कि सांसद का आचरण ठीक नहीं है।
’ इस घोषणा के बाद विपक्षी सदस्य आसन के निकट आकर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘डेरेक का निलंबन नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच ही सभापति ने प्रश्नकाल आरंभ करने की कोशिश की। हालांकि विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। लिहाजा, सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर 05 मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।