जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि शाकिब अल हसन अपने खेल की वजह से चर्चा में नहीं बल्कि दूसरे कारणों से वो विवाद में आ गए है।
दरअसल ढाका में एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान शाकिब अल हसन को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि वो आपे से बाहर हो गए और और स्टंप को लात मारने के बाद अंपायर को मारने दौड़ पड़े।
हालांकि मामला ज्यादा बढ़ता देख उन्होंने फौरन माफी मांगने में देर नहीं की है और इसे ‘मानवीय त्रुटि’ बताते हुए माफी मांगी।
क्या था मामला
ढाका में एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान शाकिब मुशफीकुर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील करते हैं और अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद शाकिब को बेहद गुस्से में आ गए और स्टंप पर लात मार दी।
मामला यही नहीं रूका बल्कि इसके बाद अम्पायर से भिड़ गए। शाकिब का इस तरह का बर्ताव देखकर साथी खिलाड़ी एक दम से हैरान रह गए।
यह कोई पहला मौका नहीं शाकिब ने इस तरह बर्ताव किया है। बता दें कि इससे पहले साल 2017 में शाकिब पर ऑन फील्ड अंपायर को गाली दी थी इसके बाद उनको बैन किया गया था।
2019 में आईसीसी ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर पर तीन मामलों में 2 साल का बैन किया था। उनको एक साल के लिए सस्पेंड किया गया था। सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसपर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. #DhakaLeague It’s a shame. pic.twitter.com/WPlO1cByZZ
— Saif Hasnat (@saifhasnat) June 11, 2021