जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मौजूदा समय में हर कोई सोशल मीडिया के साथ रहना चाहते हैं। सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम समय में सटीक सूचना मिल जाती है। इतना ही नहीं कई खबरे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच पहुंच जाती है।
जो लोग विदेश है वो अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया के सहारे जुड़े रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे है जो तेजी से वायरल हो जाते हैं। कभी-कभी वायरल वीडियो पर पुलिस पर एक्शन लेती है और सच का पता लगाने में जुट जाती है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के छपरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं। दरअसल ये वीडियो बिहार के छपरा का बताया जा रहा है जिसमें एक मनचले की पिटाई देखी जा सकती है।
मोबाइल नंबर की जगह मिला चप्पल का नंबर… वीडियो छपरा के जनता बाजार का है… आरोप है कि युवक रोज परेशान करता था. वीडियो वायरल है…छपरा से आशुतोष की रिपोर्ट pic.twitter.com/DHYkJ8pcYR
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 2, 2022
अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस मनचले की पिटाई की पिटाई क्यों की जा रही है। वीडियो में देख सकते हैं किस्कूल गर्ल एक लडक़े को चप्पलों से पीट रही है। यह वायरल वीडियो जनता बाजार थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालाय ढोढस्थान का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात, बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट बंद
यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले केशव मौर्य
यह भी पढ़ें : ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पवार ने कहा-ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी…
इस वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि मनचला अक्सर छात्रा को स्कूल जाने के दौरान छेड़छाड़ और परेशान करता था। इतना ही नहीं छेडख़ानी करने के साथ ही छात्रा से मोबाइल नंबर मांगने को लेकर अड़ गया था।
इसके बाद छात्रा को भारी गुस्सा आ गया और उसने भरे बाजार में मनचले की चप्पल से पिटाई कर डाली है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के दोनों हाथ दूसरे युवक ने पकड़ रखा है तथा सफेद स्कूल यूनिफार्म पहनी छात्रा उसकी चप्पल से पिटाई कर रही है।सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।