जुबिली स्पेशल डेस्क
पूरे पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान को लेकर बवाल मचा हुआ है। इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं हुई लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
हालांकि उनकी गिरफ्तारी अब हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इमरान खान को कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उनकी गिरफ्तारी जिस तरह से हुई वो सवालों के घेरे में है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी का वीडियो और फोटो दोनों सामने आ चुका है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक रेंजर्स पूर्व पीएम को धकेलते हुए गाड़ी में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पर गौर करें तो उसमें आप देख सकते हैं कि इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए शीशे तोडक़र उनको गिरफ्तार किया गया है।
State terrorism – breaking into IHC premises to abduct Imran Khan from court premises. Law of the jungle in operation. Rangers beat the lawyers, used violence on Imran Khan and abducted him. pic.twitter.com/3CJOVO2nFJ
— Shireen Mazari (@ShireenMazari1) May 9, 2023
वहीं इमरान खान के वकील उस वक्त के हालातों को बता रहे हैं कि कैसे पूर्व पाकिस्तानी पीएम को शीशे तोडक़र गिरफ्तार किया गया. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है।
पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पीटीआई का कहना है कि जब उसे ले जाया गया तो कोई वारंट नहीं दिखाया गया था।
Cowards running away after arresting Imran Khan pic.twitter.com/OwkDojsCrY
— Ahmed Hussnain (@ahmedhussnain) May 9, 2023
इससे पहले इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे तो बीच में उनकी गाडिय़ों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया था। दूसरी ओर जब इमरान खान इस्लामाबाद के लिए निकल आए तो उनके लाहौर स्थित घर पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया. यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे।
पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा कि वे इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं…वे खान साहब को पीट रहे हैं. उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है.”
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस वक्त गहरे सकंट से गुजर रहा है। जहां एक ओर पाकिस्तान के लोगों को खाने के लिए लाले पड़े हुए तो दूसरी ओर वहां पर राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है।
इमरान खान जब से सत्ता से बेदखल हुए है तब से उनकी परेशानी लगाातर बढ़ रही है। मौजूदा सरकार इमरान खान को किसी भी तरह से काबू करना चाहती है लेकिन इमरान खान ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।