जुबिली स्पेशल डेस्क
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं। स्थानीय आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
इसी सिलसिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को बम से उड़ा दिया। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की ओर से एक कड़े संदेश के रूप में देखी जा रही है।
वहीं इस हमले में शामिल एक अन्य आतंकी आसिफ शेख के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने त्राल स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदिल हुसैन और आसिफ शेख दोनों पर 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में विदेशी आतंकियों, विशेषकर पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है।
पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी आदिल गौरी का घर को बम से उड़ाया गया
◆ हमले को लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों ने 2 स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था- सैन्य सूत्र
◆ दूसरे आतंकी का घर बुलडोजर से गिराया गया
Aadil Gauri | #पहलगाम | #PahalgamTerroristAttack | Pulwama |… pic.twitter.com/7vhJFrMePv
— News24 (@news24tvchannel) April 25, 2025
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का स्पष्ट संदेश है—आतंक फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे स्थानीय हों या विदेशी। कश्मीर घाटी को आतंकवाद से मुक्त कराने की दिशा में यह कार्रवाई एक निर्णायक मोड़ माना जा रहा है।
बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े फैसले लिए गए। अब सरकार ने कश्मीर से आतंक का सफाया करने के लिए और निर्णायक कदमों के संकेत दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें-मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पण!
हमले के 24 घंटे के भीतर गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा हालात और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी थीं ।
इसके बाद शाम को राजधानी में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में सरकार ने हमले से जुड़ी जानकारी साझा की और विपक्षी दलों से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुटता की अपील की। राहुल गांधी ने भी इस मौके पर कहा कि आतंक के खिलाफ सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन मिलेगा।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों ने हमले की निंदा की है। कश्मीर में शांति के प्रयास पर चर्चा हुई। सरकार को किसी भी एक्शन के लिए समर्थन है।