Friday - 18 April 2025 - 2:10 PM

VIDEO : बंगाल में BJP और TMC विधायकों में हाथापाई , कपड़े फाड़े

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई
  • शुवेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड

जुबिली स्पेशल डेस्क

पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन जोरदार घमासान देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बीजेपी और टीएमसी के विधायकों के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिला है।

हालात तो इस बार इतने खराब हो गए है कि दोनों दलों के विधायकों में जमकर हाथापाई की है। इतना ही नहीं एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले हैं। दोनों ओर से आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है।

बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब उसने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायकों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई। इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है।

यह भी पढ़ें :   Oscars के मंच पर विल स्मिथ ने क्रिस को क्यों मारा मुक्का?

यह भी पढ़ें :   सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हिंदुओं को भी राज्य दे सकते हैं अल्पसंख्यक का दर्जा

यह भी पढ़ें :    सपा गठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली पहुंचे शिवपाल, भाई को बताया अपना ‘दर्द’

https://twitter.com/amitmalviya/status/1508333203530018816?s=20&t=iZnR4AvVbvj6DVjMQK6gow

आनन-फानन में आसित मजूमदार को अस्पताल लाया गया है। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट होने की बात सामने आ रही है। टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें :  Video: जब CM नीतीश कुमार को मुक्का मारने दौड़ा युवक और फिर…

यह भी पढ़ें :  महिला WORLD CUP : हार से टीम इंडिया का सपना टूटा, सेमीफाइनल से चूकी

यह भी पढ़ें :   क्या गुल खिलायेगा गुड्डू जमाली पर मायावती का यह दांव 

इस पूरी घटना पर बड़ा एक् शन भी देखने को मिला जब घटना के बाद पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com