Wednesday - 30 October 2024 - 1:50 AM

Video : बिहार विधानसभा में हंगामा, BJP नेताओं ने पटकी कुर्सियां

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में इस वक्त सियासी घमासान तेज हो गया है। दरअसल बिहार विधानसभा में मंगलवार को मॉनसून सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। ये हंगामा तेजस्वी यादव को लेकर है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार बीजेपी विधायकों ने लैंड फॉर जॉब’ मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की इस्तीफे की मांग अब बिहार विधानसभा में उठायी है। इतना ही नहीं इस दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला और बीजेपी ने जमकर हंगामा करते हुए कुर्सियां तक पटकी है।

बीजेपी विधायकों ने सदन शुरू होने के साथ वेल में पहुंचकर हंगामा किया और कुर्सियां पटकी। इसके बाद सदन की कार्यवाही को बीच में रोकना पड़ा और स्थगित कर दिया गया।

वहीं इस पूरे मामले पर तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि कहा कि चार्जशीट जान-बूझकर दिया गया है।

जबकि बीजेपी हर तरह के भ्रष्टाचार के आरोपियों को माला पहनाकर गले मिला रही है। उन्होंने कहा- “बीजेपी के लोगों को बिहार के विकास और बिहार के लोगों की चिंता नहीं है। मामला जो भी हो, नियमानुसार सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए। हंगामे के नाम पर बीजेपी विधायक टेबल-कुर्सी पटक रहे हैं. बिहार की जनता सब देख रही है। जनता के मुद्दे से इनको कोई मतलब नहीं है।

तेजस्वी ने आगे कहा, “बीजेपी विधायकों का एकमात्र मकसद केवल हंगामा करना और सदन को न चलने देना। इनके नेता कभी भी कोई तार्किक बात और बहस तो करते नहीं है. क्योंकि इनका वक्त हंगामा करने में चला जाता है।”
बता दें कि जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ा है और तेजस्वी यादव के साथ हाथ मिलाया तब से वहां पर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच जुबाऩी जंग तेज हो गई है। इतना ही सत्ता परिवर्तन के बाद से ही नीतीश कुमार बीजेपी के निशाने पर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com