स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राजस्थान के सिरोही में एक बेहद खौफनाक घटना देखने को तब मिली जब एक मजबूत सड़क पर चल रहे एक शख्स कदम बढ़ा रहा था तभी अचानक से जमीन के अंदर चला गया।
#WATCH: Portion of a footpath built over a drain, collapsed yesterday in Sirohi; 2 injured. #Rajasthan pic.twitter.com/4Ja6pgEt94
— ANI (@ANI) October 26, 2019
दरअसल तेज भूकंप के चलते जमीन में दरार पहले से पड़ गई थी और जब वह शख्स यहां से गुजर रहा था तभी ये हादसा हुआ और वह जमीन के अंदर समा गया। जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस सड़क के नीचे पहले से एक नाला था जिसकी वजह से सड़क धीरे-धीरे कमजोर हो चुकी थी।
इस पूरी घटना में दो व्यक्ति के घायल होने की खबर है। आनन-फानन में अंदर फंसे व्यक्ति को निकाल लिया गया और उसे अस्पाताल में भर्ती कराया गया है।