जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार सरकार के शराब बंदी क़ानून को बिहार के लोग ही लगातार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। अभी जनवरी में बिहार के सीतामढी जिले में साल के पहले ही दिन कुछ नौजवानों ने शराबबंदी क़ानून और राज्य की क़ानून व्यवस्था को गंभीर चुनौती दे डाली थी।
गंभीर चुनौती इसलिए थी कि पहले तो इन नौजवानों ने एक स्कूल में शराब की पार्टी रखी और फिर खुद ही उसका वीडियो वायरल करते हुए पुलिस को चुनौती दी कि जेल तो आना-जाना बना ही रहता है। इसके बाद तो जहरीली शराब पीने के मामले लगातार देखने को मिल रहे है।
अभी कुछ दिन पहले बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। मामला छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव का था इस तरह से शराबबंदी कानून और राज्य की कानून व्यवस्था को गंभीर चुनौती दे डाली।
स्थानीय मीडिया की माने तो जहरीली शराब जहां अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इसके बाद बिहार सरकार के शराब बंदी क़ानून को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। बिहार में जहरीली शराब से मौत से छपरा के कई घरों में मातम पसरा है। बिहार सरकार अपना बचाव कर रही है।
"तेजस्वी यादव खुद दारु पीते हैं"
राजद के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद श्री रामबली सिंह ने स्टिंग ऑपरेशन में तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं की पोल खोल दी।
उन्होंने ये भी बताया कि आधे से अधिक विधायक-मंत्री भी दारु पीते हैं। कुछ तो बिना पिए रह ही नहीं सकते।#BiharHoochTragedy pic.twitter.com/GXnJ2mg4Sg
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 20, 2022
यह भी पढ़ें : विदेशी कालीन उद्योग को टक्कर दे रहा भदोही का कालीन कारोबार
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मिला एक और धन कुबेर, चार घंटे से मशीन गिन रही है नोट
उधर एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है। जिसने बिहार सरकार की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है। दरअसल खुफिया कैमरे में कैद हुए आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह ने न सिर्फ नीतीश कुमार की बखिया उधेड़ी बल्कि तेजस्वी यादव को घेरा है।
इतना ही नहीं रामबली सिंह ने यहां तक कहा कि तेजस्वी यादव का बस चले तो दारू एक दिन में चालू करवा दें। तेजस्वी यादव खुद दारू पीते हैं. वो क्यों नहीं चाहेंगे कि दारू चालू हो? एक सवाल पर कि क्या तेजस्वी यादव पीते हैं? इस पर रामबली सिंह ने कहा कि आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक पीते हैं।
आधे से ज्यादा अफसर पीते हैं। कुछ लोगों को तो नशा है वो बिना पिए नहीं रह सकता है। सच यही है कि लोग दारू पी रहे हैं। अब देखना है नीतीश सरकार इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन पर क्या सफाई देती है।
यह भी पढ़ें : सोनिया के क्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बताया आतंकवाद की जड़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …