जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होने वाली है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
अभी चार चरण बचे हुए है और ये कहना जल्दीबाजी होगा कि कौन किसपर भारी पड़ रहा है। राजनीतिक दलों के बीच घमासान तेज हो गया है। पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनकी राह राहुल गांधी भी खुले तौर चुनौती दे रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है।
दोनों तरफ जमकर बयानबाजी हो रही है। लोकतंत्र के इतने बड़े पर्व में दो पूर्व जजों और एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को डिबेट करने का न्योता दिया। इस न्योते को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है लेकिन पीएम मोदी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जस्टिस लोकुर, शाह और पत्रकार एन राम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट के न्योते को स्वीकार कर लिया है।
राहुल गांधी ने न्यौत स्वीकार करते हुए कहा है कि वो पीएम मोदी को जानते हैं, वो उनके साथ डिबेट नहीं करेंगे। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा, कि मैं 100 फीसदी किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं, पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100 प्रतिशत मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मेरे साथ डिबेट नहीं करना चाहते हैं तो हमारी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ डिबेट कर सकते हैं।
मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं,
पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। pic.twitter.com/lxB8AqlzfN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2024
राहुल गांधी ये बात तब कही जब लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी दौरान एक शख्स ने राहुल गांधी से सवाल पूछ लिया कि जजों ने प्रधानमंत्री और आपकी डिबेट को लेकर एक चिट्ठी लिखी है। उन लोगों ने आपको पीएम मोदी के साथ डिबेट करने के लिए न्योता दिया है तो क्या आप इसे स्वीकार करते हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा, कि मैं 100 पर्सेंट किसी से भी डिबेट करने के लिए तैयार हूं। मगर मैं प्रधानमंत्री को जानता हूं, प्रधानमंत्री मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।