जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। संसद में इस वक्त राहुल गांधी को लेकर घमासान मचा हुआ है। दरअसल राहुल गांधी ने लंदन दौरे पर भारत के लोकतंत्र को लेकर एक बयान दिया था।
जिसके बाद बीजेपी उनके ऊपर हमलावर हो गई है। इतना ही नहीं उनसे संसद में माफी मांगने को भी कह रही है लेकिन अब राहुल गांधी ने लंदन से लौटते ही इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया है कि वो बीजेपी से डरने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा, “सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा। कुछ दिन पहले मैंने मोदीजी और अडानीजी पर सवाल उठाते हुए सदन में भाषण दिया था, वह भाषण हटा दिया गया था। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे सार्वजनिक रिकॉर्ड से निकाला जाए।”
I'm hopeful that I will be allowed to Speak in Parliament tomorrow.
The main question is: what is the relation between Modi and Adani?
The Modi government is scared of the Adani issue, & all this exercise is to distract from this fundamental question.
: @RahulGandhi ji pic.twitter.com/hQew59F0M2
— Congress (@INCIndia) March 16, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं संसद के अंदर बोलूंगा तो यह भाजपा को पसंद नहीं आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो वह संसद के बाहर बोलेंगे। इस बीच कई विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन परिसर के भीतर एक मानव श्रृंखला बनाई।
इससे पहले पीएम मोदी ने आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठे हैं।
#WATCH | Congress is dreaming of 'digging a grave of Modi'. Congress is busy in 'digging a grave of Modi' while Modi is busy in building Bengaluru-Mysuru Expressway & easing the lives of poor: PM Modi in Mandya #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/sCA140Xwex
— ANI (@ANI) March 12, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि भारत न केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है बल्कि लोकतंत्र की जननी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए, कुछ लोग लगातार भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे है। मोदी यहीं नहीं रूके उन्होंनेआगे कहा कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही है। कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को आसान बनाने में व्यस्त हैं।’