जुबिली स्पेशल डेस्क
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस पूरे मामले पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की है।
अब इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के 150 सासंदों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन इस पर कोई बात नहीं कर रहा है।
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, कि वहां पर सासंद बैठे हुए थे। मैंने उनका वीडियो लिया, मेरा वीडियो मेरे फोन में है।
मीडिया दिखा रहा है, मीडिया कह रहा है, मोदी जी कह रहे हैं, किसी ने कुछ कहा ही नहीं है। किसी ने कुछ नहीं कहा कि वहां पर हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया है। बता दें कि राहुल गांधी पर सवाल उठ रहा है क्योंकि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो उन्होंने बनाया था लेकिन राहुल गांधी ने इस मामले में खुलकर जवाब दिया है और सरकार पर करारा प्रहार किया है।
राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि अडाणी पर कोई चर्चा नहीं हो रही, राफेल पर फ्रांस ने कहा है कि जांच नहीं होने दी जा रही है, इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो हो रही है। हमारे सांसद दुखी हैं, बाहर बैठे हैं, उनपर आप चर्चा कर रहे हो। थोड़ी तो न्यूज दिखा दिया करो, आपकी जिम्मेदारी बनती है, आप पूरी तरह से एक लाइन पर चलोगे तो क्या करें।