जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम आपके सामने एक और ताजा वीडियो लेकर आये हैं। ये वीडियो पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का है जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते है कि कथित तौर पर उन्हें एक व्यक्ति को जूते से बेरहमी से पीटते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान की इसपर सफाई आ गई है। वायरल वीडियो में लोकप्रिय कव्वाली गायक को “बोतल” के बारे में पूछताछ करते हुए बार-बार मारते और थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे है।
गायक उसे लगातार मारते रहते हैं और वो शख्स उनसे बचने की कोशिश करता है और वह गायक से विनती करते हुए कहता दिख रहा है कि उसे इसके बारे में कुछ नहीं पात है।
दूसरे वीडियो में कुछ लोग शागिर्द को बचाने के लिए सिंगर को खींचने की कोशिश करते नजर आए।
राहत फतेह अली खान ने वीडियो वायरल होने पर “यह एक उस्ताद और शागिर्द के बीच एक व्यक्तिगत मुद्दा है। वह मेरे बेटे की तरह है। एक उस्ताद और उसके शागिर्द के बीच यही रिश्ता होता है। अगर कोई शागिर्द कुछ अच्छा करता है, तो मैं उस पर अपना प्यार बरसाता हूं। अगर वह कुछ गलत करता है, उसे सजा दी गई है.” राहत फतेह अली खान ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने शागिर्द से माफी भी मांगी है।
इस वीडियो में, जिस शागिर्द को पीटा गया था उसने स्वीकार किया कि उसने पवित्र जल वाली एक बोतल खो दी थी – जिसके कारण यह घटना हुई, लेकिन स्पष्ट किया कि उसके कार्यों के पीछे कोई गलत इरादा नहीं था।
उसने कहा, “वह मेरे पिता जैसे हैं. वह हमसे बहुत प्यार करते हैं। जिसने भी यह वीडियो फैलाया, वह मेरे उस्ताद को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। ” शागिर्द के पिता ने भी कव्वाली के क्षेत्र में ‘उस्ताद और शागिर्द’ के बीच संबंध पर प्रकाश डालते हुए राहत फतेह अली खान का समर्थन किया।