जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम आपके सामने एक और ताजा वीडियो लेकर आये हैं। ये वीडियो खेल के मैदान का है जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो हैबजरंग पूनिया का है जिसकी वजह से अब विवाद पैदा हो गया है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव हो गया है लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। संजय सिंह की जीत पहलवानों को रास नहीं आ रही है।
इसका नतीजा ये हुआ कि साक्षी मलिक के बाद अब बजरंग पूनिया ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का वीडियो सामने आया है। उन्होंने अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा दिया है। बजरंग पूनिया पीएम आवास जा रहे थे लेकिन जब उन्हें पहले ही रोक लिया गया तो वह पद्मश्री को सड़क पर रखकर लौट आए।
सोशल मीडिया पर बजरंग के पद्म श्री पुरस्कार लौटाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रधानमंत्री आवास के बाहर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बजरंग पूनिया प्रधानमंत्री आवास के सामने फुटपाथ पर ही अपना पद्म श्री पुरस्कार रख कर वापस लौटते दिखाई दे रहे हैं।
वहां मौजूद पुलिस अधिकारी उनसे ऐसा न करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन बजरंग पद्म श्री रखकर वापस लौट जाते हैं। इस बीच खेल मंत्रालय ने कहा है कि वह बजरंग से इस फैसले को पलटने के लिए विचार करने की बात कहेंगे।
वहीं साक्षी मलिक ने मामले को लेकर गुरुवार (21 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुश्ती से सन्यांस लेने का ऐलान किया। इसके अलावा विनेश फोगाट ने कवित शेयर करते हुए लिखा कि वरदान मांगूंगा नहीं। फोगाट ने पूनिया का लेटर शेयर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अभी किसी खिलाड़ी के मरने पर रोने का इंतजार करना।
सोशल मीडिया पर उनके इस कदम को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग कह रहे हैं कि पद्मश्री का ऐसा अपमान तो कोई देशवासी स्वीकार नहीं करेगा।