Tuesday - 29 October 2024 - 9:35 AM

Video : छात्र मांग रहे थे नौकरी पर UP POLICE हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीट रही थी…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में बेहद कम दिन रह गया है। योगी सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगी हुई है तो दूसरी ओर विपक्ष भी अपनी कमर कस ली है और सरकार की नाकामी को जनता के बीच लेकर जा रही है।

ऐसे में चुनावी मौसम होने की वजह से योगी सरकार सतर्क नजर आ रही है लेकिन मंगलवार की एक घटना ने योगी सरकार की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है। दरअसल प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को जमकर पीटा है। मामला नौकरी न मिलने का बताया जा रहा है। इस पूरी घटना पर विपक्ष एक बार फिर योगी सरकार को घेरने में जुट गया है।

बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज मे नौकरी नहीं मिलने की वजह से छात्रों को नाराजगी को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया लेकिन मामला तब और आगे बढ़ गया जब पुलिसकर्मियों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को जमकर पीटा है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस जबरन घुसकर हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकाल रही है और जमकर पीटती हुई नजर आ रही है।

देश के जाने-माने न्यूज चैनल की खबर के अनुसार पुलिसकर्मी उनकी तलाश में है जिन्होंने प्रदर्शन किया था और उपद्रव मचाया था। ऐसे लोगों की तलाश में पुलिस हॉस्टल में घुसकर उन छात्रों को बाहर निकाल रही है और उनको इस दौरान जमकर पीटा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी लातों से दरवाजा तोडऩे की पूरी कोशिश करते दिखायी पड़ रहे हैं पुलिस ने इस पूरी घटना पर सफाई दी है और कहा कि वे हर उपद्रवी को ढूंढ रहे हैं जिसने इलाके में अराजकता फैलाने का प्रयास किया।

 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोड में एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के परिणाम को लेकर छात्रों में नाराजगी थी और इसको लेकर प्रदर्शन किया था। छात्रों का आरोप है कि बोर्ड ने अचानक से नियमों में बदलाव किया है। इसका परिणाम आने के बाद केवल पांच फीसदी लोगों को नौकरी मिली जबकि छात्रों के मुताबिक असल में ये आंकड़ा 20 फीसदी होना चाहिए था। इसी को लेकर सारा बवाल हुआ है और छात्रों ने प्रदर्शन किया है।

सपा ने ट्वीट कर लिखा 

इस पूरे मामले पर सपा ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय! हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार। युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा।

प्रियंका गांधी ने कहा

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com