जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। भारतीय राजनीति में नेताओं उलटे सीधे बयान देना अब आम बात हो गई है। इस वजह से अक्सर उनके बयान की वजह से पार्टी की किरकिरी होती है। उन पर पार्टी के आलाकमान द्वारा दी गयी नसीहतों का भी कोई असर देखने को नहीं मिलता है।
मौजूदा समय में कांग्रेस का जो हाल हुआ है वो कही न कहीं उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा की गयी बयानबाजी का नतीजा कहा जा सकता है। अब बीजेपी के नेता भी उसी राह पर चलती नजर आ रही है। इससे बीजेजी की कही न कही पार्टी की फजीहत हो रही है।
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर बेतुकी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहती है। चाहे वो चुनाव से पहले हो या चुनाव के बाद।
यह भी पढ़ें : कोविशील्ड और कोवैक्सीन को 96 देश दे चुके हैं मान्यता
यह भी पढ़ें : कानपुर में नहीं थम रहा जीका वायरस का कहर, मिले 16 नए मरीज
उनकी जुब़ान अक्सर बेतुका बयान की वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रहती है। इस बार प्रज्ञा ने नमाजों से होने वाली अजान को लेकर अपना विरोध जताया है। उन्होंने नमाजों से होने वाली अजान के शोर पर आपत्ति जताई है और कहा कि इससे न केवल साधु-संतों का ध्यान भंग होता है बल्कि मरीजों को भी परेशानी होती है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : अब देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर लगाए ये गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : सुषमा की परंपरा को बेटी ने रखा जारी, आडवाणी के जन्मदिन पर चॉकलेट…
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि हम लोगों से कहा जाता है कि दूसरे समुदाय की प्रार्थना के वक़्त तेज आवाज में भजन न बजाएं जाएं लेकिन ये लोग रोज सुबह लाउड स्पीकर से लोगों को परेशान करते हैं। सुबह 5 बजकर कुछ मिनट पर तेज-तेज आवाजें आती हैं और लोगों की नींद हराम होती है, मरीजों को दिक्कत होती है। साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है, आरती का समय भी सुबह होता है लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है। लेकिन जब हम तेज आवाज में भजन बजाते हैं तो ये कहते हैं कि हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं माना जाता। हम हिंदू इस बात का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव रखते हैं, लेकिन क्या कोई और धर्म ऐसा कर रहा है?
#WatchVideo: #BJP #MP from #Bhopal #PragyaThakur raises objection #Azaan, says, "The heavy noise disturbs the meditation, too. If we (Hindus) put a loudspeaker at a temple, they (Muslim) say it is disturbing their religious belief."@BJP4India #Hindu #Muslim #Meditation pic.twitter.com/vcPEJiahPz
— Free Press Journal (@fpjindia) November 10, 2021
बताया था हेमंत हेमंत करकरे पर हुआ उनके श्राप का असर
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब साध्वी ने इस तरह की बयानबाजी की है। इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी हेमंत करकरे को लेकर बयान दिया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था। साध्वी ने हेमंत करकरे को लेकर आरोप लगाया था कि करकरे ने उनके साथ काफी बुरा किया, इसलिए उनके श्राप का असर हेमंत करकरे पर हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दे चुके नसीहत
वहीं महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उनके इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नसीहत दी थी। प्रधानमंत्री ने ऐसे बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह उन्हें कभी भी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे। इसके बाद पार्टी की तरफ से उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था, हालांकि अभी तक साध्वी प्रज्ञा पर किसी तरह की कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।