Tuesday - 29 October 2024 - 10:06 AM

Video: POLICE ने इसलिए महिलाओं का हाथ बांधकर की पिटाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

गया। बिहार के गया में अवैध खनन पर जमकर विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल अवैध खनन पर पुलिस के साथ ग्रामीणों के साथ झड़प हुई। इस दौरान महिलाओं के हाथ बांधकर पिटाई करने की बात भी सामने आ रही है।

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। मामला तब और बढ़ गया जब पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई और इस दौरान दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल भी हो गए है। बताया जा रहा है कि गुस्साए पुलिसकर्मियों ने बालू माफियाओं के समर्थन में उतरे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई।

यह भी पढ़ें : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना

यह भी पढ़ें :  आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत

इतना ही नहीं इस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी भी की गई है। इस घटना में शामिल महिलाओं की पुलिस ने हाथ पीछे बांधकर जमकर पिटाई की है। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि मंगलवार को यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए

 पूरा मामला मेन थाना के आढ़तपुर गांव में मोरहर नदी में बालू घाट का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां पर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है और मामला झड़प में बदल गया। इस हिंसक झड़प में नौ पुलिसकर्मी और दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घायल होनी सूचना है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com