जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे सपा और बीजेपी के बीच चुनावी घमासान और तेज होता नजर आ रहा है। अभी तक योगी और अखिलेश एक दूसरे पर निशना साध रहे थे लेकिन अब पीएम मोदी भी खुलकर अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं।
दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम तो यह है कि बीजेपी को फिर से सत्ता दिलाने के लिए खुद पीएम मोदी भी मैदान में आ गए है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की सबसे बड़ी नहर परियोजना का उद्घाटन किया है लेकिन यहां पर उनके निशाने पर अखिलेश यादव रहे हैं। उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बगैर उन पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है।
पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि मैं जब आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है।
#WATCH मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है: पीएम मोदी pic.twitter.com/2ixlGBxH7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि इस 9,800 करोड़़ के नहर प्रोजेक्ट से पूर्वांचल के नौ जिलों को फायदा होगा। अखिलेश सरकार पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने धन-समय और संसाधनों का दुरुपयोग किया है। देश के विकास में पानी की कमी बाधक है। किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
पीएम मोदी ने कहा कि बरसों पुराने सपनों को हमारी सरकार ने पूरा किया है। पहली बार छोटे किसानों को फायदा पहुंचाया गया है। छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। पहली बार यूपी से 12 हजार करोड़ का इथेनॉल खरीदा गया है। जबकि पिछले सात सालों में शहद का निर्यात दोगुना हुआ है।
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में अब महज कुछ महीने रह गए है। ऐसे में सपा से लेकर बीजेपी में जुब़ानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी सत्ता में वापसी का भरोसा जता रही है तो समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि बाइस में बदलाव होगा।