जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं। दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में देख सकते हैं एक युवक फराटे से बुलेट को सडक़ पर दौड़ा रहा है। इस दौरान वीडियो में सुना जा सकता है कि मुझको हाईफाई एक लुगाई चाहिए।
युवक ने बुलेट पर बैठकर इस गाने बजाया उसी गाने पर वो भी बुलेट पर गुनगुनता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा था। लोग इसको लगाातर देख रहे थे और कई तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है।
#कानपुर– कल्याणपुर में रहने वाले युवक को बुलेट पर टिक टॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी।
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। @kanpurtraffic ने ऑनलाइन ₹9000 का किया चालान।@Uppolice @uptrafficpolice pic.twitter.com/dRJEyD27QJ— Divas pandey (@divaspandeynews) December 7, 2021
गाने के बोल को सुनकर लग रहा है उसे कैसी दुल्हन चाहिए। युवक ने जब वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उसे कुछ देर में व्यूज और लाइक्स भी खूब लाइक्स भी मिले लेकिन युवक की इस तरह की हरकत भारी पड़ गई और पुलिस ने 14 हजार चालान भेज दिया।
युवक ने जब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो व्यूज और लाइक्स से पहले ही पुलिस ने चालान भेज दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इसे संज्ञान लिया और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर खालिद को 14 हजार रुपये का चालान थमा दिया है।
वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने युवक को नियम-कानून का पाठ भी पढ़ाते नजर आये हैं। हालांकि पुलिस के एक्शन के बाद युवक खालिद ने एक दूसरा वीडियो जारी करके माफी मांगने में देर नहीं की और कहा है कि वो इस तरह की दोबारा गलती नहीं करेंगा