जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना । मौजूदा समय में हर कोई सोशल मीडिया के साथ रहना चाहते हैं। सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम समय में सटीक सूचना मिल जाती है। इतना ही नहीं कई खबरे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच पहुंच जाती है।
जो लोग विदेश है वो अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया के सहारे जुड़े रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे है जो तेजी से वायरल हो जाते हैं। कभी-कभी वायरल वीडियो पर पुलिस पर एक्शन लेती है और सच का पता लगाने में जुट जाती है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के भोजपुर जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं।
वायरल वीडियो पर गौर करे तो इसमें देखा जा सकता है पुलिस की मौजूदगी में तीन से चार लोग एक युवक लाठी-डंडे और ईंट से कुचल कर बेहरमी से मार रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस भी खूब देखने को मिल रही है। युवक को रोड पर दौड़ा-दौडा कर मार लहू-लुहान करने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मामला काफी पुराना है। दरअसल 2019 में पिरौटा गांव निवासी संतोष राम की बेटी गायब हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था।
मामला अभी कोकी कोशिश की जा रही है लेकिन इससे पहले ही मारपीट दोनों पक्षों की तरफ से देखने को मिली है। इसी मार्च की 30 तारीख को दोनों पक्ष में खूनी संघर्ष देखने मिला और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
दलित बेटियों को उठा लो,केस करें तो केस उठाने के लिए जानलेवा हमला करो।
भोजपुर के पिरौंटा में घटित इस घटना पर किसी तथाकथित हिन्दुवादी संगठनों/नेताओं की जबान खुलेगी या फिर गूंगे हो जाओगे?@IPSVinayTiwari जी इस घटना में शामिल लोगों एवं मुकदर्शक पुलिसकर्मियों पर अविलंब कारवाई करें। pic.twitter.com/FF7L40uKyE— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 6, 2022
अब इस मामले में सियासत भी देखने को मिल रही है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिहार सरकार में घटल दल के रूप में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) ने ट्वीट (Tweet) कर घटना पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने इस मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) ने ट्वीट में कहा है कि दलित बेटियों को उठा लो,केस करें तो केस उठाने के लिए जानलेवा हमला करो।
भोजपुर के पिरौंटा में घटित इस घटना पर किसी तथाकथित हिन्दुवादी संगठनों/नेताओं की जबान खुलेगी या फिर गूंगे हो जाओगे?
@IPSVinayTiwari जी इस घटना में शामिल लोगों एवं मुकदर्शक पुलिसकर्मियों पर अविलंब कारवाई करें।