जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल राहुल गांधी अपने कांग्रेस नेताओं के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।
इसी क्रम में उनका कुनबा असम से गुजर रहा था लेकिन वहां पर जो हुआ उसकी कल्पना शायद कांग्रेस ने भी नहीं की होगी। दरअसल अचानक राहुल के सामने भीड़ में शामिल लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
भीड़ को आगे बढ़ता देख राहुल गांधी को उनके सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ वाले बस के अंदर ले जाने लगे लेकिन राहुल गांधी बस से उतर गए। हालांकि उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने राहुल को वापस बस में बैठने के लिए कहा कि इस दौरान भीड़ में मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया कि सबके लिए मोहब्बत की दुकान खुली है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि भीड़ राहुल की बस के साथ-साथ चल रही है।. इसी दौरान राहुल बस से नीचे उतरे। हालांकि उन्हें सुरक्षा गार्डों ने वापस बस में बैठने के लिए कहा ।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि भीड़ में शामिल लोगों को हाथ में बीजेपी के झंडे भी दिखाई दे रहे थे। भीड़ में शामिल कुछ लोग राहुल गांधी की बस के सामने भी आ गए। इसके बाद राहुल ने बस से नीचे उतरने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि बस रोको। इसके बाद वह बस से उतर गए। वहीं कांग्रेन इस घटना पर बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार यात्रा को कवर कर रहे एक व्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीन लिए गए. पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को सूचित किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी घटनास्थल पर हैं।