जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है।
ये वीडियो है बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन का। विश्व क्रिकेट में उनकी अलग पहचान है लेकिन कभी-कभी लोकप्रियता बड़े क्रिकेटरों को बड़ा नुकसान पहुंचाती है और शायद शाकिब अल हसन के साथ भी यही हुआ।
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाकिब को अपने फैंस के साथ हाथापाई का शिकार होना पड़ा। फैंस उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में लेना चाहते थे और इस दौरान उनके साथ भीड़ ने बेहद खराब बर्ताव किया। शाकिब एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी ये घटना हुई है।
भीड़ पर शाकिब अल हसन का फूटा गुस्सा, इवेंट के दौरान सिक्योरिटी के बीच फैन को पीटा| pic.twitter.com/oQIE97B2It
— Priya singh (@priyarajputlive) March 11, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शाकिब एक कार्यक्रम के बाद एक कार्यक्रम स्थल से निकलते दिख रहे हैं और सैकड़ों फैंस से घिरे हुए हैं।
किसी ने उसकी कमीज पकड़ ली तो किसी ने उन्हें धक्का दे दिया। इसी दौरान स्थिति ऐसी हो गई कि शाकिब लगभग फर्श पर गिर गए, लेकिन खुद को संतुलित करने में कामयाब रहे और जल्द से जल्द आयोजन स्थल से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ते रहे।