स्पेशल डेस्क
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कश्मीर का जायजा लेने के लिए आमंत्रित किया था और विमान भेजने की भी बात कही थी। राज्यपाल के न्यौते को स्वीकर करते हुए राहुल गांधी ने भी कश्मीर आने की बात कही थी, लेकिन आज जब राहुल गांधी कुछ विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर पहुंचे तो प्रशासन ने उन्हें बैरंग लौटने का आदेश जारी कर दिया।
इस दौरान राहुल गांधी के विमान एक महिला रोती हुई नजर आयी। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठï नेताओं के साथ-साथ अन्य नेता भी मौजूद थे। दरअसल यह महिला घाटी में पाबंदी की वजह हो रही परेशानी से काफी दुखी है। महिला के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिख है कि कश्मीर का दर्द सुनिए।
कश्मीर का दर्द सुनिए… pic.twitter.com/FRyg1Chifg
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) August 24, 2019
वीडियो पर गौर किया जाये तो इसमें महिला राहुल गांधी से अपना दर्द बयां करते हुए कहती है कि हमारे बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मेरा भाई दिल का मरीज है, वह पिछले 10 दिनों से डॉक्टर के पास नहीं जा सका है। यह महिला राहुल गांधी के पास ही बैठी है। उनके साथ गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता भी मौजूद हैं।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 11 विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल श्रीनगर पहुंचा। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने विपक्षी दलों के नेताओं को श्रीनगर शहर में एंट्री की इजाजत ना देने का फैसला किया। मालूम हो कि इन नेताओं के दौरे की खबर आने के बाद ही प्रशासन से अपील की थी कि वो फिलहाल श्रीनगर का दौरा न करें।
जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाने वाले नेताओं में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भाकपा महासचिव डी राजा, सीताराम येचुरी, दिनेश त्रिवेदी, माजिद मेनन, मनोज झा, तिरुचि शिवा, शरद यादव शामिल हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछा था कि वे कब कश्मीर आए।