जुबिली न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रही एक लड़की ने बीच सड़क पर जमकर घंटो हंगामा किया। देखते ही देखते चौराहे पर भीड़ लग गई। जब लोगों ने उससे वजह पूछी तो उसका जवाब सुनकर सब हैरान रह गए।
क्योंकि युवती को प्यार में धोखा जो मिला था। जिसकी वजह से वह शराब के नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाने पहुंची थी। हंगाम करते वक्त वह अपने प्यार की कहानी भी सुनाती रही। बता दें कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का बताया जा रहा है।
हंगामा करते हुए कार चालक को जड़ा थप्पड
दरअसल, लड़की का यह हाईवोल्टेड ड्रामा वाली वीडियो एमपी के ग्वालियर का है। जहां उसने शहर के फूल बाग चौराहे पर जमकर बवाल काटा। 25 साल की इस युवती ने सड़क पर ना सिर्फ बवाल काटा, बल्कि उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां भी दी। इतना नहीं वो सड़क से गुजरने वाले लोगों को रोकती रही। जबरन उनकी गाड़ियों पर चढ़कर उत्पात मचाया। कई लोगों की बाइक-स्कूटी तो चाबी छीनकर चलाने लगी। बताया जाता है कि इस दौरान उसने एक कार चालक को थप्पड़ भी जड़ दिया।
प्यार में मिले धोखे
लड़की के हंगामे के कारण घंटों ट्राफिक जाम की स्थिति बनी रही। लोग उसे हटने के लिए समझाते रहे, लेकिन उसने उल्टा उनके साथ मारपीट करने लगी। सड़क पर लगे पुलिस बैरिकेट्स भी उठाकर फेंक दिए। इतनी ही नहीं एक युवक कार में महिला मरीज को अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन युवती ने उसे भी रोक लिया और गाड़ी की चाबी छीनकर कार की छत पर बैठकर हंगामा करने लगी।
ये भी पढ़ें-उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को कोर्ट ने दोषी करार
हालांकि मौके पर मौजूद महिलाओं ने पकड़कर उसे नीचे उतारा और पुलिस को कॉल कर बुलाया। इसके बाद पुलिस आई और उसे थाने ले गई। जांच के दौरान पता चला कि युवती मानसिक रूप से परेशान लग रही है और उसे किसी ने प्यार में धोखा दे दिया है। क्योंकि वह हंगामे के दौरान अपनी प्यार वाली कहानी सुनाते-सुनाते रोने लगती थी।
ये भी पढ़ें-अमेरिका के बाद अब यहां भी बैंकिंग संकट की आहट, डूबने की कगार पर ये दिग्गज बैंक