जुबिली स्पेशल डेस्क
हुबली। कर्नाटक के हुबली जिले में एक बेहद शर्मानाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर एक युवक की जमकर पिटाई की गई है। दरअसल उस युवक ने एक ऐसा काम किया था जिसके बारे में सोचा नहीं जा सकता है।
आरोप है कि उसने अपने घर में नहा रही एक महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद वीडियो सामने आया तो उस युवक को लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोगों ने आरोपी को बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं इस दौरान स्थानीय लोग काफी संख्या में लोग मौजूद है।
मौके पर जब पुलिस को सूचना मिली तो वो वहां पर पहुंची है आरोपी की पहचान लाड साहब के तौर पर की गई है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया है और फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है।
इसके अलावा आरोपी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुराने हुबली थाने की पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।