जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी दोस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जहां भी जाते हैं वहां पर वो अपनी सुरक्षा को लेकर काफी एलर्ट रहते हैं। रूस की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी सुरक्षा को लेकर अच्छे खासे चौंकाने नजर आये। सोशल मीडिया पर एक वीडियो उनकी सुरक्षा को लेकर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेताओं की बातचीत से ठीक पहले किम के अधिकारियों ने बैठने से पहले उनकी कुर्सी की अच्छी तरह से जांच की।
इतना ही नहीं कथित तौर पर रेडिएशन और किसी प्रकार का खतरा न हो इसके लिए उसकी स्कैनिंग भी करते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया स्कैनिंग का वीडियो अच्छा खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो दोनों नेताओं की मीटिंग से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो पर गौर करें तो इसमें एक कोरियाई अधिकारी ‘सर्वोच्च’ नेता को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल के तहत किम की कुर्सी को पोछते हुए दिख रहा है।
बात यहीं पर खत्म नहीं होती है। इसके बाद एक दूसरे अधिकारी ने मेटल डिटेक्टर से कुर्सी को स्कैन भी किया है। इससे पता चलता है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपनी सुरक्षा को लेकर कितने सतर्क रहते हैं और उनकी सुरक्षा में लगे कोरियाई अधिकारी भी काफी एलर्ट रहते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कुर्सी की इसलिए भी जांच की गई ताकि ये पता किया जा सके कि कुर्सी किम का वजन उठा पाएगी या नहीं। बता दे कि किम का वजन 140 किलोग्राम से ज्यादा है।
https://twitter.com/OsintUpdates/status/1701979437393428515