जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में होना है लेकिन विपक्ष अभी इसकी तैयारी में लग गया है। बीजेपी को रोकने के लिए जहां कांग्रेस अपनी अलग रणनीति बना रही है तो दूसरी ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लगतार आगे बढ़ रही है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी की नींद उड़ाने का काम जरूर कर रही है।
भले ही बीजेपी इससे इनकार कर रही हो लेकिन उसको पता है राहुल गांधी अगर ऐसे ही मेहनत करते हैं तो उनको सफलता मिल सकती है।
दूसरी ओर नीतीश कुमार भी बीजेपी को रोकना चाहते हैं। ऐसे में उनका पूरा फोकस विपक्षी एकता को कैसे भी हो मजबूत करना।
उन्होंने रविवार को जेडीयू के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कोई थर्ड फ्रंट नहीं होगा बल्कि जो भी होगा मेन फ्रंट होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सभी गैर बीजेपी दलों को एक साथ आना होगा। सीएम ने कहा कि हम कुढ़नी में चुनाव हार गए तो बीजेपी वाले खूब चर्चा कर रहे हैं। लेकिन वो खुद दो-दो राज्यों में चुनाव हार गए तो उसकी चर्चा ही नहीं कर रहे। हम लोगों को उन लोगों से कोई मतलब नहीं है. 2024 में हम लोगों मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जीतेगें। हम थर्ड फ्रंट नहीं हमलोग मेन फ्रंट हैं।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कोई थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि बीजेपी के ख़िलाफ़ एक फ्रंट होगा और सबको एक साथ आना होगा. pic.twitter.com/wIcS5LbSLl
— NDTV India (@ndtvindia) December 11, 2022
बता हार में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ तब से नीतीश कुमार लालू के साथ मिलकर बीजेपी को रोकने में लगे हुए है। जेडीयू ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और उत्तर उपचुनाव में सपा को समर्थन देकर अपने इरादे भी जता दिए है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में वो पीएम का चेहरा भी बन सकते हैं। इसको लेकर भी एक रोड मैप तैयार किया जा रहा है लेकिन ये आसान नहीं होगा क्योंकि राहुल गांधी इस वक्त कड़ी मेहनत कर रहे हैं।