जुबिली स्पेशल डेस्क
अभी हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन इन दिनों अपनी खेल की वजह से काफी सुर्खियों में है। उन्होंने अपनी गेंदाबजी से हर किसी को प्रभावित किया है।
टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट हासिल किया था। इसके बाद टेस्ट में डेब्यू कर तीन विकेट चटकाये थे। टी नटराजन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर खास वीडियो शेयर किया है।
यह वीडियो ब्रिसबेन टेस्ट टेस्ट का है जब टीम इंडिया ने विजय हासिल की थी। नटराजन ने इस वीडियो को शेयर करते खास मैसेज भी लिखा है और कहा है कि हजार सलाम हमारे इस महान देश को। यह और खुशहाल और महान बने। हैप्पी रिपब्लिक-डे।
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरह हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उनके गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया था।
A thousand salutes to this great nation of ours. May it become even more prosperous and great. Happy Republic Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/xMy8tuXjEt
— Natarajan (@Natarajan_91) January 26, 2021