जुबिली स्पेशल डेस्क
टीवी और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। इतना ही नहीं मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो वीडियो की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है।
अभी हाल में ही मोनालिसा ने कोरोना को हराया है और अब वो पूरी तरह से फिट नज़र आ रही है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले मोनालिसा कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी।
इसके चलते वह पिछले कुछ दिनों से घर पर क्वारंटाइन थीं। अब एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है जिससे वे काफी खुश हैं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। मोनालिसा इस वीडियो में अपनी अदाएं से लोगो को एक बार फिर दीवाना बनाती नज़र आ रही है। मोनालिसा इसमे बला की खूबसूरत लग रही है।
बता दे कि मौजूदा समय में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से फिल्म जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
हालांकि बॉलीवुड के कई बड़े एक्ट्रर व एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का रूख किया है। ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें सोशल मीडिया पर अब धमक देखने को मिल रही है। चाहे वो नोरा फातेही हो या फिर सनी लियोनी।
View this post on Instagram
इन सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो से लोगों के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है। अगर बात नोरा फातेही और सनी लियोनी की जाये तो दोनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। इस वजह से दोनों एक्ट्रेस अपनी फोटो और वीडियो अक्सर पोस्ट करती है।
लोगों में भी इनकी फोटो और वीडियो देखने की होड़ देखी जा सकती है। बात अगर भोजपुरी फिल्मों की जाये तो कई ऐसे कलाकार है जो अब सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो से दर्शकों के बीच अपना अलग मुकाम बनाते नजर आ रहे हैं।.