Sunday - 10 November 2024 - 3:15 AM

Video : आते ही छा गए मोहम्मद शमी, आखिरी ओवर में झटके 3 विकेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

ब्रिस्बेन। भारत ने केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्द्धशतकों के बाद आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सहारे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के अभ्यास मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को छह रन हराकर ये बता दिया है कि टूर्नामेंट में उनको कोई हल्के में न ले।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 187 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 180 रन पर ढेर कर दिया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अच्छी वापसी की है और शमी ने आखिरी ओवर में केवल चार रन देकर तीन विकेट लिये जबकि ऐश्टन ऐगर के रनआउट के साथ ऑस्ट्रेलिया 180 रन पर ढेर हो गया।

शमी ने पहली दो गेंदों पर 4 रन  दिए थे।मगर इसके बाद तीसरी बॉल पर उन्होंने पैट कमिंस को आउट किया। इस बॉल पर बाउंड्री पर विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका।

शमी के आखिरी ओवर  

  • 1st बॉल: पैट कमिंस ने 2 रन लिए
  • 2nd बॉल: पैट कमिंस ने फिर 2 रन लिए
  • 3rd बॉल: पैट कमिंस कैच आउट
  • 4th बॉल: एश्टन एगर रनआउट हुए
  • 5th बॉल: शमी ने जोश इंग्लिस को क्लीन बोल्ड किया
  • 6th बॉल: शमी ने केन रिचर्ड्सन को क्लीन बोल्ड किया

इससे पहले, भारत को केएल राहुल ने 33 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 57 रन बनाये जबकि सूर्यकुमार ने 33 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 50 रन की पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।राहुल ने 33 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 57 रन का योगदान दिया।

आठवें ओवर में राहुल का विकेट गिरने के बाद रोहित भी नौवें ओवर में 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।कप्तान फिंच ने 54 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 76 रन ठोके। उनके अलावा ओपनर मिशेल मार्श ने 18 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के दम पर 35 रन ठोके। उन्होंने गजब की शुरुआत की थी, लेकिन भुवनेश्वर ने बोल्ड करते हुए शांत किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com