जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के नये सितारों में शुमार रिंकू सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि ये वीडियो रिंकू सिंह की बैटिंग का नहीं है बल्कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में मिली जीत के बाद है। दरअसल वायरल वीडियो प्रेजेंटेशन का है जब मैच के बाद टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रिंकू सिंह के लिए ट्रांसलेटर बनकर सभी फैंस का दिल जीत लिया जिसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में धुआंधार बल्लेबाजी की जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन बनाये जिसमें दो चौके और तीन छक्के जडक़र अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया।
प्रेजेंटेशन के दौरान एलन विल्किंस ने रिंकू से इंग्लिश में पूछा कि क्या आप कप्तान की बात सुनते हो या अपने मन से फैसले लेते हो? इसके बाद बुमराह ने रिंकू से पूछा कि कप्तान की बात सुनता है? इसके जवाब में रिंकू ने हँसते हुए कहा कि मैं कप्तान की बात सुनता हूँ। इस दौरान बुमराह ने मानों उन्हें इशारा किया कि ”मैं हूं ना”, फिर क्या था. एंकर बुमराह से सवाल कर रहे थे, वह हिन्दी में रिंकू को बताकर उनका जवाब इंग्लिश में ट्रांसलेट कर रहे थे,
https://twitter.com/AreBabaRe2/status/1693591261306147127?s=20
रिंकू सिंह पर एक नजर
12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह का क्रिकेट सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनका परिवार बेहद गरीब है। दरअसल उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे। इस वजह से उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।
हालांकि इसके बावजूद रिंकू सिंह ने हार नहीं मानी थी और जूझते हुए एक बेहद शानदार क्रिकेटर की तौर पर अपनी पहचान बनायी है।
रिंकू के जीवन को बदलने में तीन लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा। उनके सभी भाई उनका साथ देते थे। इसी बीच वह दो बार अंडर-16 ट्रायल के पहले राउंड में बाहर हो गए।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में अलीगढ़ के मोहम्मद ज़ीशान उनकी मदद के लिए आगे आए। इसके बाद रिंकू सिंह को शुरुआती दिनों में अलीगढ़ के ही मसूद अमीन से कोचिंग मिलने लगी।
ऐसे रहा है क्रिकेट का सफर
रिंकू ने 2014 में यूपी की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी। पंजाब के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। अब तक 40 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 2875 रन बनाए हैं। उनका 59.89 का औसत भी बेहद शानदार रहा है।
रिंकू ने अबतक 50 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 53 के एवरेज से 1749 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और 16 अर्धशतक लगाये है।
वहीं अगर आईपीएल करियर की बात करे तो आईपीएल 2017 रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। साल 2018 के सीजन से रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2022 की नीलामी में रिकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था।