जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी की राजधानी लखनऊ में कल तेज बारिश हुई। इस बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। लोगोंं का सडक़ चलना मुश्किल हो गया है।
इस बीच बारिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप सोच रहे होंगे कि ये एक बारिश का वीडियो होगा। इसमें क्या नया है लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसने लखनऊ की तहजीब पर गहरी चोट पहुंची है।
ये वो शहर है जहां पर लोग अदम के लिए याद किये जाते हैं लेकिन उसी शहर में कुछ लफंगों ने राहगीरों से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारिश के मौसम में जब चारों तरफ पानी भरा हुआ था और तब दोपहिया वाहनों पर बैठी महिलाओं से किस तरह से गंदा बर्ताव करते है। इतना ही नहीं उन्हें घसीटा और सडक़ पर भरे पानी में गिरा दिया।
कारों को रोककर जबरन उनके दरवाजे खुलवाए और अंदर पानी फेंका वाइपर तोड़ डाले। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ जब किसी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट तक की गई।
मामला आंबेडकर स्मारक के पास का जहां कुछ लोग ऐसे भी थे जो बारिश में फंसे लोगों की मदद भी कर रहे थे लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो मदद के नाम पर हुड़दंग करने में ज्यादा विश्वास दिखा रहे थे।
करीब 2 दर्जन के करीब इन लडक़ों ने हुड़दंग किया और ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई है। एक बाइक पर पीछे की सीट पर लडक़ी बैठी है वो जिस तरह गिरती है, उसे देखकर हर किसी को गुस्सा आ सकता है।
आप भी देखिए वीडियो-
This is Lucknow, Uttar Pradesh.
A woman is groped in broad daylight as she passes by on the pillion seat of a motorbike.
Miscreants are so unafraid that they don't even have even a second thought before touching a woman.
RT this by tagging @Uppolice till these haramis are… pic.twitter.com/pXDOOZRMwa
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) July 31, 2024
सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो योगी सरकार ने एक् शन लेते हुए देर नहीं की और गोमती नगर इलाके में हुई इस घटना में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. हु?दंग मचाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।