जुबिली स्पेशल डेस्क
खेल के मैदान अक्सर हादसा का शिकार खिलाड़ी होते रहे हैं। इतना ही नहीं मैदान पर अचानक से किसी खिलाड़ी की तबीयत खराब होती है और उसकी मौत हो जाती है।
इसके अलावा खेल के दौरान भी चोट लगने की वजह से खिलाडिय़ों की मौत हो सकती है लेकिन आज हम एक ऐसी घटना का जिक्र कर रहे हैं जिसमें एक खिलाड़ी की मौत होती है लेकिन चोट की वजह से नहीं बल्कि पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी की आसमानी आफत ही वजह से मौत हो गई।
पेरू में यूवेनटुड बेलाविस्ता और फैमिलिया कोका के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था लेकिन इस दौरान बारिश तेज होने लगी लेकिन इसके बावजूद मुकाबला जारी रखा गया ।
इस बीच बारिश अपना कहर बरपा रही थी तो दूसरी तरफ आसमान से आफत भी जमीन पर दस्तक देती है और लेकिन तभी मैच के दौरान आसमान से बिजली गिरी और इसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए। इस हादसे में एक खिलाड़ी की जान तक चली गई।
जानकारी के मुताबिक बारिश काफी तेज होने लगी जिसके बाद रेफरी ने मैच रोकने को कहा लेकिन जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा ही रहे थे तभी आसमान से बिजली गिर गई और इसकी चपेट में 39 साल के खिलाड़ी जॉस ह्यूगो डी ला क्रूज मेसा आ गए. मेसा के सिर पर बिजली गिरी और वो मैदान पर मौत की नींद सो गए।
बता दे कि हाल ही में इंडोनेशिया में एक दर्दनाक घटना में एक 35 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी, सेप्टियन रहार्जा, की मौत हो गई जब मैदान पर मैच के दौरान आसमान से बिजली गिरी। वेस्ट जावा प्रांत के सिलीवांगी स्टेडियम में यह घटना हुई, जिसमें अन्य खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आए।
CRAZY: Lightning killed a football player during a match in Peru and injured five others, they are in hospital with serious burns
What a crazy and a random thing. Insane. pic.twitter.com/aRZsRCaEJo
— First Source Report (@FirstSourceNew) November 4, 2024
रहार्जा को बिजली गिरने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सके। यह घटना उस समय हुई जब मैच सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ गया और बिजली गिरने का यह हादसा हुआ।
. इस घटना ने खेल के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, विशेष रूप से ऐसे खेलों में जो खुले मैदान में आयोजित होते हैं। ऐसी घटनाओं में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपायों को लागू करना और तेज तूफान के दौरान खेल रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।