जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार की रात को तेंदुआ का खौफ देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पहाड़पुर और कल्याणपुर में शनिवार तेंदुआ नजर आया है और वो कई घरों में घुसता हुआ नजर आया है।
इतना ही नहीं उसने तीन लोगों को घायल भी किया है। तेंदुआ दिखायी पडऩे के फौरन बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी तभी आनन-फानन में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब तेंदुआ ने वन विभाग की टीम के एक सदस्य समेत तीन लोगों को हमला बोलकर घायल कर दिया।
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र की घनी आबादी पहाड़पुर और कल्याणपुर तेंदुआ के घुसने की सूचना है और कभी गली में टहलता नजर आया तो किसी के घर की छत पर बैठा हुआ नजर आया। तेंदुआ को लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में भी देखा है।
#Lucknow pic.twitter.com/geXDZqOq0Y
— Danish Mahfooz (@D10_M10) December 25, 2021
मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम इसके पकडऩे के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आये लेकिन तेंदुआ ने सबको चकमा दिया और मोहल्ले के खाली प्लाट में घुस गया इसके बाद इस प्लाट को आनन-फानन में खाली कराया गया और फिर शाम को जाल लगाकर तेंदुए को दबोचने की कोशिश की गई लेकिन उनको निराशा हाथ लगी और वहां तेंदुआ सबको चकमा देकर भाग निकला है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है आसपास के इलाके में उसकी खोज शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया है कि तेंदुआ ने एक महिला विनीता रावत को अपना शिकार बनाने की कोशिश की और उसपर जोरदार हमला बोला । हालांकि महिला के बेटे ने तेंदुए पर ईंट से मारा तो तेंदुए ने उसपर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया है । मौके पर पहुंची ने इन लोगों की बचाने की कोशिश की तो पुलिस कर्मी ज्ञानेंद्र को तेंदुए के गुस्से का शिकार होना पड़ा है।