जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल 2024 के 57वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को करारी शिकस्त देखने को मिली है।
हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को दस विकेट से पराजित कर गहरा जख्म दिया है। इस अहम मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 9.4 ओवर ओवर में बगैर किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस तरह लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को एक बड़ी हार को झेलना पड़ा। हर के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
लखनऊ की ये हार बेहद शर्मनाक है क्योंकि आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई टीम इतनी बुरी तरह हारी है लेकिन इस हार का गहरा असर लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका पर ज्यादा पड़ा और ऐसा बताया जा रहा है कि वो गुस्से में इतना ज्यादा आ गए और मैच खत्म होने के बाद कप्तान केएल राहुल को फटकार लगाई है। हालांकि जुबली पोस्ट इस वीडियो इस तरह की पुष्टि नहीं करता है…
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार के बाद केएल राहुल को संजीव गोयनका से बातचीत कर रहे है।
दोनों के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी किसी को नही है।लेकिन गोयनका की हावभाव से ऐसा लग रहा था कि वो लखनऊ के प्रदर्शन से नाराज थे और वो कप्तान केएल राहुल इस बारे में बातचीत कर रहे है।
शायद हार की क्या वजह रही, इस पर भी केएल राहुल से बातचीत कर रहे थे। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यहां राहुल को बॉस से डांट पड़ रही थी, हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
This is just pathetic from @LucknowIPL owner
Never saw SRH management with players on the field or even closer to dressing room irrespective of so many bad seasons and still face lot of wrath for getting involved. Just look at this @klrahul leave this shit next year #SRHvsLSG pic.twitter.com/6NlAvHMCjJ— SRI (@srikant5333) May 8, 2024
सोशल वायरल वीडियो के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। लोग जानना चाहते हैं आखिर क्या बातचीत हुई है दोनों में। इतना ही नहीं लोग लखनऊ सुपर जेंट्स के मालिक क्यों इतने गुस्से में है।